महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ जनवरी ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर 304 के तत्वावधान में एक जरूरतमंद बालिका की वार्षिक फीस स्कूल में जमा कर उसकी पढ़ाई को जारी रखने में मदद प्रदान की। सबसे बड़ी बात यह रही कि फीस भरने वाले दानदाता ने अपना नाम गुप्त रखा।
इनरव्हील क्लब अध्यक्ष प्रीति छाबड़ा ने बताया कि ‘‘विद्या दान सम दान जग में और न कोए। जो देवे सो धन्यवाद है, जो पावे कृतार्थ होए’‘। किसी को शिक्षा प्राप्त करने में मदद करने से बढ़ा कोई दान इस जग में नहीं है। देने वाला और पाना वाला दोनों धन्य है। क्लब द्वारा दिगंबर जैन कन्या हाई स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली छात्रा चंचल रामप्रसाद पोरवाल साल भर की फीस समाजसेविका शशि मारू के माध्यम से एक गुप्त दानदाता के सहयोग से जमा करवाई गई। चंचल की शिक्षा में आर्थिक स्थिति बाधा बन रही थी जिसे क्लब द्वारा दानदाता के सहयोग से कम करवाया। जिनका क्लब सचिव कोमल परमार ने आभार व्यक्त किया।