अरुण त्रिपाठी
रतलाम १४ सितम्बर ;अभी तक; इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट 304 की चेयरमैन श्रीमती शशि गुप्ता की प्रेरणा से इन्रर व्हील क्लब रतलाम सिल्वर द्वारा हिंदी दिवस मनाया गया। क्लब अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों हेतु कस्तुरबा नगर, गली नम्बर 6 पर स्थित शिव हनुमान मंदिर परिसर में ” स्वच्छता एवँ पर्यावरण पर हमारा योगदान” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाl जिसमें 13 विद्यार्थियों द्वारा उत्साह के साथ भाग लिया गया।
भाषण प्रतियोगिता में रिदम प्रमोद डोशी प्रथम, अक्षय आनन्द पाटोदिया द्वितीय एवँ कु. सिया चौहान तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक श्रीमती पवन सांखला सेवा निवृत्त अध्यापिका एवम श्रीमती किरण सांकला थी। श्रीमती पवन सांकला ने हिन्दी की महत्ता एवं स्वीकार्यता पर अपना उदभोदन दिया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरोज जैन, सचिव श्रीमती खुशबू लोढ़ा, सदस्य सरोज कासवा, चेतना कोचर,कंचन सोलंकी भी उपस्थित थी। संचालन उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन द्वारा किया गया। विशेष बात यह रही कि विद्यार्थियों द्वारा कोरोना काल निर्देशानुसार स्वस्फूर्त सामाजिक दूरी का पालन किया गया।
Post your comments