महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २३ सितम्बर ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर डिस्ट्रिक्ट 304 द्वारा डिस्ट्रीक चेयरमेन शशि गुप्ता व सेक्रेटरी शशि शुक्ला के मार्गदर्शन में पानी को बचाने के लिए नवनिर्मित होने वाले भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष विनीता सिंघवी द्वारा भवन मालिकों को समझाइश देकर पानी को इकट्ठा करने के लिए प्रेरणा दी जा रही है एवं घरों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का क्रियावन कराया जा रहा है। अध्यक्ष विनीता सिंघवी एवं सचिव साक्षी जैन द्वारा जनता से अपील की जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर पानी का लेवल बनाए रखने के लिए हमारे ट्यूबवेल को वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से जोड़ा जाना चाहिए और यह हर घर के लिए अनिवार्य है जो बारिश का पानी में बह कर चला जाता है यदि हम उसको एक प्रिंटर के जरिए अपने ट्यूबवेल या अपने पूरे में उतार दें तो हमारे को भूमि का वाटर लेवल हमेशा अच्छा रहता है और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने से पानी का स्वाद भी नहीं बदलता है पानी मीठा ही रहता है और पानी की कभी कमी नहीं होती है। हर व्यक्ति को इस को अपनाना चाहिए व लगाना चाहिए। इससे अपने नगर व मोहल्ले का वाटर लेवल अच्छा रहता है। इसका उपयोग करना चाहिए। क्लब सदस्य मधु चोरड़िया द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के संबंध में पूरी जानकारी वीडियो बनाकर दी गई।
Post your comments