महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १२ सितम्बर ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर ने डिस्ट्रिक्ट 304 चेयरमेन शशि गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी शशि शुक्ला की प्रेरणा से मंदसौर नगर में कलेक्टर ऑफिस, दुकानों, बैंकों, कार्यालयों, क्लीनिक, पुलिस थाना, धार्मिक स्थल आदि जगहों पर ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ के पेम्पलेट लगाये तथा उनसे आग्रह किया कि जो भी बिना मास्क लगाकर आपके परिसर में प्रवेश करे उन्हें मास्क लगाने पर ही प्रवेश दे।
उक्त जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष विनिता सिंघवी एवं सचिव साक्षी जैन ने बताया कि क्लब द्वारा ऐसी जगह जहां ग्राहकों/नागरिकों की भीड़ रहती है वहां पेम्पलेट चिपकाये गये तथा लोगों से अपील भी की बिना मास्क के घुमना स्वयं एवं दूसरों के लिये खतरा है।
इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष प्रीति जैन, निर्मला मेहता, अनुराधा नागर, नुपुर रांका ने भी अपने आफीस व क्लीनिक पर ‘‘नो मास्क-नो एंट्री’’ के पेम्पलेट चिपकाकर कोरोना से बचाव की ओर कदम बढ़ाया।
Post your comments