महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १३ सितम्बर ;अभी तक; इनरव्हील क्लब मंदसौर के द्वारा डिस्ट्रिक्ट 304 चेयरमेन शशि गुप्ता एवं डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री शशि शुक्ला की प्रेरणा से 6 जरूरतमंद परिवारों को एक माह की खाद्य सामग्री प्रदान की गई। यह राशन कीट क्लब सदस्य क्लब सदस्य प्रमिला अनिल कुमावत की ओर से उनकी माताजी लक्ष्मीदेवी की स्मृति में दी गई।
क्लब अध्यक्ष विनीता सिंघवी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में हर सक्षम व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह जरूरतमंद की मदद के लिये हाथ आगे बढ़ाये। कठिन वक्त एक दूसरे का साथ देने से आसानी से कट जाता है। इनरव्हील क्लब मंदसौर जरूरतमंदों और जो बाहर से आए मजदूरों जिनको रोजगार नहीं मिल रहा है उन तक सामग्री उपलब्ध करवा रहा है। क्लब सचिव साक्षी जैन ने प्रमिला कुमावत का आभार माना।
Post your comments