महावीर अग्रवाल
मंदसौर/सीतामउ युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस की प्रभारी इशिता सेढा ने शनिवार को सीतामउ में कांग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार के समर्थन में युवा कांग्रेस पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ के साथ सीतामउ मुख्य बाजार में जनसंपर्क कर युवाओ को बेहतर भविष्य निर्माण के लिये कांग्रेस को विजय बनाने की अपील की। इस दौरान युवा कांग्रेस राष्ट्रीय समन्वयक श्री सोमिल नाहटा, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री श्री परशुराम सिसोदिया, प्रदेश कांग्रेस सचिव श्री अशोक खिंची, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कर्मवीरसिंह भाटी, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव श्री आदित्य पाटील, ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिथुन शर्मा, पूर्व पार्षद एडव्होकेट श्री विनय राजोरिया, श्री निर्मल फरक्या, आईटी सेल अध्यक्ष श्री दीपु सेन, श्रीमती पूजा पाटीदार सहित बडी संख्या में युवा कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।
युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी इशिता सेढा ने जनसंपर्क करते हुये युवाओ को बेहतर भविष्य निर्माण के लिये माननीय कमलनाथजी की पुनः सरकार बनाने की अपील की। सीतामउ के मुख्य बाजारो में इशिता सेढा ने युवा कांग्रेस एवं महिला कांग्रेस पदाधिकारियो के साथ दस्तक देते हुये आमजन से सीधा संवाद किया। उन्होनें स्थानीय निवासियो को कमलनाथजी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने के लिये कांग्रेस प्रत्याशी श्री राकेश पाटीदार को अधिक से अधिक मतो से विजय बनाने की अपील की।
युवा कांग्रेस का यूथ जीतेगा बूथ
इससे पूर्व सीतामउ के होटल शगुन पेलेस में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ की बैठक लेते हुये इशिता सेढा ने पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से संवाद करते हुये उन्हें प्रत्येक बूथ पर युवा कांग्रेस पदाधिकारियो की तैनाती हेतु निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि युवा कांग्रेस आत्म सम्मान की इस लडाई को हर हाल में जीतने के लिये संकल्प भाव से कार्य करे। इस दौरान राष्ट्रीय समन्वयक श्री सोमिल नाहटा, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री श्री परशुराम सिसोदिया, प्रदेश कांग्रेस मचिव श्री अशोक खिंची, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कर्मवीरसिंह भाटी, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव श्री आदित्य पाटील, ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री मिथुन शर्मा, पूर्व पार्षद एडव्होकेट श्री विनय राजोरिया, श्री निर्मल फरक्या, वरिष्ठ नेता श्री रामेश्वर जामलिया आदी ने भी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुये कांग्रेस का यूथ जीतेगा बूथ का मंत्र दिया।
Post your comments