इस वर्ष महेश नवमी(जयंती)पर्व का शुभारंभ भव्य कवि सम्मेलन के आगाज से होगा….

6:07 pm or May 25, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ मई ;अभी तक; हर वर्ष की तरह माहेश्वरी समाज व माहेश्वरी युवा संगठन महेश जयंती पर्व धूमधाम से मनाता आ रहा है। इस वर्ष भी महेश नवमी पर्व को भव्यमयी बनाने हेतु माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष अजय लड्ढा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन की शुरुआत इस समाज के वँशोउतपत्ति पर्व में प्रथम है।लेकिन भव्य व ऐतिहासिक होगी।जो कि हर बार से कुछ अलग है।
                                इस काव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद दिव्या अनूप माहेश्वरी व अनिल कियावत(पूर्व जिला अध्यक्ष भाजयुमो,पूर्व जिला महामंत्री प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा),और अंतिम में अध्यक्षता के रूप में यशपाल सिंह सिसोदिया विधायक मंदसौर की गरिमामय उपस्थिति में काव्य समारोह संपन्न होगा।इस काव्य समारोह में आमंत्रित कविगण कन्हैयालाल राज ब्यावरा,अखिलेश अखिल कोटा,जुझार सिंह भाटी रतलाम, मनोज दुबे खातेगांव,कैलाश सोनी नागदा,रशीद निर्मोही भीलवाड़ा,सतीश सर्किट उज्जैन, शैलेंद्र तिवारी भोपाल,ओम बैरागी उन्हेल सूत्रधार के रूप में विनोद गगरानी मंदसौर में मौजूद होंगे।सौजन्य के रूप में विनोद केसरीमल गगरानी रेवास देवड़ा वाले की ओर से यह कवि सम्मेलन किया जा रहा है।माहेश्वरी समाज द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस काव्य समारोह को सुनने वाले श्रोता सर्व समाज के आमंत्रित रहेंगे।जो कि 26 मई शुक्रवार को रात 08:30 बजे नयापुरा रोड़ स्थित नया भवन रुद्राक्ष माहेश्वरी भवन परिसर सभी की उपस्थिति के लिए तैयार होगा।यह जानकारी प्रचार मंत्री सोनू गुप्ता द्वारा दी गयी।

 

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *