महावीर अग्रवाल
मंदसौर 19 मार्च 23/ अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) उपखंड मंदसौर द्वारा बताया गया कि शासन के आदेशानुसार मंदसौर जिले में जनपद पंचायत मंदसौर में कुल 7 ग्राम पंचायतों में शासकीय उचित मूल्य दुकाने खोली जाना है। जिसके अंतर्गत ग्राम गुदियाना, बोहराखेड़ी, लालघाटी, सेमली, चिरमोलिया, हैदरवास एवं पिपलखेड़ी पंचायतो मे नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जाना है। उचित मूल्य दुकानो के लिए आनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाइड rationmitra.nic.in पर 30 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कलेक्टर कार्यालय खाद्य शाखा एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है।
Post your comments