महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ,15 मार्च,अभीतक । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उत्कृष्ट कार्य कारने वाले चार कर्मचारियों सहित महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के कुल 17 कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे श्री आलोक कंसल द्वारा पश्चिम रेलवे के सभी मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में दिसम्बर, 2020 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रतलाम मंडल के श्री विक्रम सिंह मीना- ट्रैकमैन असलोदा, श्री सरवर खान गेटमैन रतलाम, श्री यदुनंदन यादव वरिष्ठ सहायक लोको पायलट रतलाम को तथा जनवरी 2021 माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्री रितेश चौधरी-गुड्स गार्ड रतलाम को महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत किया गया। उक्त चारो कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत गुप्ता द्वारा प्रत्यक्ष रुप से प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि प्रदान किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी रेल कर्मियों को बधाई देते हुए उन्हे संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने तथा अपनी सूझबूझ से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए जरूरी मार्गदर्शन भी दिया।
Post your comments