महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ६ मई ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होते हुए, ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडि़यों में यात्रियो की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए उधना एवं बनारस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा जिसके फेरों को विस्तारित किया गया है । गाड़ी संख्या 09013/09014 उधना बनारस उधना स्पेशल ट्रेन के कुल 08 फेरों का परिचालन और किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09013 उधना बनारस स्पेशल एक्सप्रेस, 10 मई, 2022 31 मई 2022 तक उधना से मंगलवार को 07.25 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन(13.00/13.05), नागदा(13.50/13.52), उज्जैन(15.05/15.15) एवं मक्सी( 16.30/16.32 मंगलवार) होते हुए बुधवार को 10.50 बजे बनारस पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09014 बनारस उधना स्पेशल एक्सप्रेस, 11 मई, 2022 से 01 जून, 2022 तक बनारस से बुधवार को 18.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के मक्सी(11.40/11.42, गुरूवार), उज्जैन(12.30/12.40), नागदा(13.48/13.50) एवं रतलाम जंक्शन(14.35/14.40 गुरूवार) होते हुए गुरूवार को 20.10 बजे उधना पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में वडोदरा, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवापुरी, ग्वालियर, मालनपुर, सोनी, भींड, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज एवं ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 16 स्लीपर एवं 04 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।