मयंक शर्मा
खंडवां २५ अक्टूबर ;अभी तक; मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा उपचुनावों में नेताओं के बीच अभद्र बयानबाजी और अमर्यादित भाषा का प्रयोग जारी है। ताजा मामला बुरहानपुर के नेपानगर में सभा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा ज्वाइन करने वाली सुमित्रा कास्डेकर को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि, सुमित्रा कास्डेकर ने आदिवासियों की नाक काटी है। वह 35 करोड़ में बिक गईं। अपने बुजुर्ग ससुर को सेवा करने के समय छोड़ दिया, अब कहीं पति को भी न छोड़ दे। भूरिया का ये वीडियो वायरल हो रहा है।
कांग्रेस के आदिवासी नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतीलाल भूरिया ने ग्राम बोरी के सभा मंच पर कास्डेकर के ससुर मोतीलाल कास्डेकर को खड़ा कर दिया। बोले- सुमित्रा कास्डेकर ने बिकने के पहले आपसे पूछा नहीं, पूछना तो चाहिए था। भूरिया नेपानगर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में बोरी गांव में जनसभा में बोल रहे थे। प्रत्याशी तथा भाजपा कांितलाल के इस बयान पर आपत्ति लेते हुए जल्द ही चुनाव आयोग को शिकायत व कानून कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Post your comments