दीपक कांकर
रायसेन, 30 अक्टूबर ;अभी तक; सॉची विधानसभा उपचुनाव निर्विघ्न, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर भार्गव द्वारा गठित उड़न दस्ता दलों द्वारा सतत् रूप से भ्रमण कर अवैध मदिरा का कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
उड़द दस्ता दल क्रमांक-01 द्वारा ग्राम पेमद, बन्छोड़, सांची एवं रायसेन में, 10 संदिग्ध स्थानो पर छापे मारे गये जिसमें धारा 34(1) के अन्तर्गत 02 प्रकरण दर्ज कर 02 आरोपी गिरफ्तार किये जिनके आधिपत्य से क्रमशः 20 पाव देशी मदिरा प्लैन एवं एक अन्य प्रकरण में 60 पाव विदेशी मदिरा (गोआ) जप्त किये। साथ ही देशी और विदेशी मदिरा दुकान सांची और रायसेन की जॉच की गई। उड़न दस्ता दल क्रमांक-2 ने 04 स्थानों पर तलाशी लेकर एक प्रकरण पंजीबद्ध किया जिसमें 11पाव देशी मदिरा जप्त की गई। इसके साथ ही देशी मदिरा दुकान खिरिया, बेगमगंज और बेगमगंज विदेशी मदिरा दुकान की जॉच की गई।
इसी प्रकार उड़न दस्ता दल क्रमांक-3 द्वारा ग्राम नूर नगर स्थित माँ शारदा ढाबा, हरिहर ढाबा, मंगलम ढाबा, वैष्णव ढाबा और नारद्खेडा में 06 छापे मारे गये हैं जिनमें 01 आरोपी के कब्जे से कुल 15 पाव प्लेन शराब और 500 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर धारा 34(1) के अन्तर्गत प्रकरण पन्जिबद्ध किये गये हैं। दल द्वारा देशी मदिरा दुकान देवरी, जमुनिया, उदयपुरा और विदेशी मदिरा दुकान उदयपुरा की जॉच की गई। को चेक किया गया है तथा एएनएच-12 पर वाहन चेकिंग की जा रही है। उड़न दस्ता दल क्रमांक-04 द्वारा ग्राम गौहरगंज, अर्जुन नगर ओबेदुल्लागन्ज में 05 संदिग्ध स्थानों तलाशी ली गई है। दल द्वारा 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके आधिपत्य से कुल 27 लीटर हाथभट्टी निर्मित कच्ची शराब और लगभग 200 लीटर महुआ लाहन जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। दल द्वारा देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान गौहरगंज भी चेक की गई । दल द्वारा गौहरगंज-सुल्तानपुर एनएच-12 मार्ग पर वाहन चेकिंग की जा रही है।
Post your comments