महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ फरवरी ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डाॅ. एल.एन. शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि महाविद्यालय में ऊर्जा संचय एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ‘‘थीम लाइफ स्टाइल फार द इन्वायरमेंट (स्पमि)’’ के तहत गठित ऊर्जा क्लब 2022 के अंतर्गत दिनांक 11.02.2023 को स्किट नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों ने ‘‘ऊर्जा संचय एवं पर्यावरण संरक्षण’’ विषय पर स्किट नाटक के माध्यम से ऊर्जा एवं पर्यावरण को बचाने का संदेश दिये तथा प्रतियोगिता संयोजिका डाॅ. श्वेता चैहान ने अपने विचार व्यक्त कियें। प्रतियोगिता में अर्पित परमार, रविराज शर्मा, उर्मिला कोली (समूह) ने प्रथम स्थान व युक्ता बोराना, सुनीता नीनामा एवं पूनम मालवीय (समूह) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में डाॅ. प्रीति श्रीवास्तव, डाॅ. रीतिबाला भोर, डाॅ. गोरा मुवेल उपस्थित थी। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न करवाने में डाॅ. निशा शर्मा, प्रो. सोहनलाल यादव, डाॅ. शिवकुमार पाण्डेय, डाॅ. अभय पटेल और विष्णु परमार ने सहयोग प्रदान किया।