सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर २४ जून ;अभी तक; होमगार्ड कार्यालय छिंदवाडा में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त ने दस हजार रूपये की रिष्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडा। होमगार्ड सैनिक से कीट जमा करवाने की धमकी देते हुए एएसआई ने रिष्वत मांगी थी।
उपपुलिस अधीक्षक लोकायुक्त दिलीप झरबडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकज पवार होम गार्ड सैनिक के पद पर पदस्थ था। वह विगत दो साल से पदस्थापना में उपस्थित नहीं था। उनसे मार्च माह में उसे ज्वाइनिंग दी थी। होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार षर्मा ने किट जमा करवाने तथा रिन्यूवल करने की धमकी देेते हुए दस हजार रूपये रिष्वत में मांगे थे।
जिसकी षिकायत होमगॉर्ड सैनिक ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक जबलुपर संजय साहू से की थी। षिकायत पर कार्यवाही करते हुए लोकायुक्त टीम ने एएसआई को कार्यालय में रिष्वत लेते हुए रंगे हाथ पकडकर आवष्यक कार्यवाही की।
Post your comments