महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २ मार्च ;अभी तक; नारकोटिक्स ने 32 क्विंटल 16 किलो से अधिक कोई एक करोड़ रु कीमत का अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग के अधीक्षक श्री आदित्य रंजन ने बताया कि सूचना पर महू- नीमच फोरलेन पर मन्दसौर के निकट बही टोल टैक्स के यहां गत 1 मार्च की रात में एक ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर उसमें 62 भिकानजी नमकीन के पैकेट के बीच मे 161 बेग में जिसमे से 100 सफेद रंग और 61काले रंग के बैग में 32 क्विंटल 13 किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा भरा पाया गया जिसे जप्त कर बालूराम गुर्जर 45 निवासी गंगरार व शुभमसिंह 30 निवासी गंगरार राजस्थान को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जप्त यह ट्रक जोधपुर राजस्थान की और जा रहा था। नमकीन के पैकेट रतलाम के पास नमकीन की दुकान से खरीदे गए थे । जप्त अवैध डोडाचुरा पिपलियामंडी के पास किसी गांव से भरा गया था। गिरफ्तार व्यक्तियों से दो मोबाईल तथा करीब 15 हजार रु नगद भी मिले है।