प्रेम वर्मा
राजगढ़ 27 अगस्त :अभी तक: 26 अगस्त 20 को सउनि लोकनाथ कोल थाना छापीहेडा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति स्मैक बेचने के लिये नलखेडा रोड रावण बल्डी के पास खडा है उसके पास पेंट की जैब में स्मैक रखी हुई है। कार्यवाही हेतु पुलिस दल गठित की जाकर आरोपी की तलाश में लगाया गया, पुलिस दल द्वारा मुखबिर के बताये गये उक्त संदिग्ध नलखेडा रोड रावण बल्डी के पास खडा दिखाई दिया, संदेही द्वारा भागने का प्रयास किया गया परंतु उसे घेराबंदी कर पकड़ा और पूछने पर मनोहर तंवर ( 26) निवासी महुआखोह इकलेरा झालावाड ( राजस्थान) का होना बताया, तलाशी लेने पर संदेही मनोहर तंवर के पास रखे पेंट की जेब में एक थैली में मादक पदार्थ स्मैक होना पाई गई। जिसका वजन 10 ग्राम होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ को आरोपी से 10 ग्राम स्मैक कीमती 1,00,000 रूपये जप्त की गई।
आरोपी मनोहर को धारा 08/21 एनडीपीएस अधिनियम का पाया जाने से आरोपी मनोहर तंवर, (26) निवासी महुआखोह इकलेरा झालावाड (राजस्थान) के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम का दर्ज कर जांच में लिया गया।
Post your comments