मोहम्मद सईद
शहडोल, 6 फरवरी अभीतक। रेलवे के प्रमुख माने जाने वाले नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट(एन ई आई) शहडोल के प्रबंधन समिति का निर्वाचन 9 व 10 फरवरी को होने जा रहा है। मतदान सुबह 10 से शाम 6 तक नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट शहडोल में होगा। एक मतदाता को ग्यारह मत डालने का अधिकार होगा। इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में वैसे तो कई पैनल मैदान में हैं, लेकिन एन ई आई के वर्तमान सचिव व रेलवे के सर्वमान्य कर्मचारी नेता ए के मोहंती का कर्मचारी एकता का पैनल सर्वाधिक चर्चाओं में है। कर्मचारी एकता पैनल से 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

जिम व कॉन्फ्रेंस हॉल की सुविधा

श्री मोहंती ने बताया कि वर्तमान में नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट में क्रिकेट, फुटबाल, बालीबाल, कैरम, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, स्नूकर (बिलयर्डस) शतरंज एवं व्यायाम शाला की स्थाई व्यवस्था उपलब्ध है जिसका कर्मचारी एवं सदस्य उपयोग कर लाभान्वित हो रहे है। उन्होंने बताया कि इन सभी सुविधाओं को पूरा करने में रेल प्रशासन ने भी अपना पूरा सहयोग दिया है, जिसके लिए श्री महंती रेल प्रशासन के प्रति आभार अभी व्यक्त कर रहे हैं।
यह आयोजन भी होते रहे
श्री मोहंती ने बताया कि एन ई आई द्वारा प्रतिवर्ष अंतर विभागीय एवं ओपन डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट, चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट, प्रतिवर्ष अंतर विभागीय क्रिकेट, बैडमिंटन, बालीबाल एवं कैरम टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया है। 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ ही प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर उसमें फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, बॉलीवाल और कराटे का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा ड्राइंग, रंगोली एवं पेंटिंग का प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाता रहा है।
इन संकल्पों के साथ मैदान में
कर्मचारी एकता पैनल के सूत्रधार ए के मोहंती ने बताया कि हमारा आगामी संकल्प इंडोर बैडमिंटन कार्ट का निर्माण, गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, फुटबॉल ग्राउण्ड में बैठने की स्थायी व्यवस्था एवं चेंजिंग रूम का निर्माण कराना है।
महिला सशक्तिकरण के तहत रेल कर्मचारियों के परिवार व बच्चों को सिलाई, कढ़ाई, रंगोली, मेंहदी एवं ब्यूटी पार्लर की मुफ्त प्रशिक्षण व्यवस्था करने के अलावा महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर के साथ जिम की अलग से व्यवस्था की जाएगी। श्री मोहंती ने बताया कि एन.ई. आई. परिसर में पुस्तकालय की व्यवस्था भी की जाएगी।