महावीर अग्रवाल
मंदसौर २९ अप्रैल ;अभी तक; मध्यप्रदेश राजगढ़ जिले के सारंगपुर में आयोजित हुई एल्बो बॉक्सिंग स्टैट चौम्पियनशिप प्रतियोगिता दिनांक 25 से 27 अप्रैल को आयोजित की गई जिसमें एल्बो बॉक्सिंग एसोसिएशन मंदसौर के 8 खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी कर खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 8 खिलाड़ियों ने अपने अपने वजन समूह में गोल्ड मेडल अर्चित किया ।
मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 250 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया मंदसौर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्टैट चौम्पियनशिप में मंदसौर जिले का दूसरा स्थान रहा स तुलसी पिता केशवदास बैरागी, शीतल पिता जुगल सिंह राठौर, तनिषा पिता राधेश्याम कोकनदे, आरती पिता राजू आर्य, सोनू पिता ओमप्रकाश मेघवाल, आरव पिता शैलेन्द जोशी, संदीप पिता राजू आर्य, निलेश पिता महेश सेठिया सभी को गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी श्री गौतम सोलंकी जी एवं जिला खेल अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग विजेंद्र जी देवड़ा द्वारा सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया स मध्य प्रदेश एल्बो बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव भरत जी भेरवा द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुरील, विजय कोठारी, सुरेश भाटी, अशोक माली, हितेश सालवी, एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन कुरील ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।