छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा 4 दिसंबर ;अभी तक ; प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को यूरिया आसानी से मिल सके जिले मैं यूरिया की भारी डिमांड के चलते व्यापारी लोग अधिक कमाने के चक्कर मैं कालाबाजारी करने मैं उतर आये है । कई किसानो द्वारा शिकायत की गई थी की प्राइवेट लाइसेंसधारी संचालक सरकारी रेट से अधिक मात्रा मैं यूरिया की बोरी बेच रहे है
एसडीएम अतुल सिंह ने बताया की किसानो की शिकायत के आधार पर राजस्व टीम और कृषि अधिकारीयो ने गुरैया सब्जी मंडी के पास महावीर खाद बीज भंडार दूकान मैं दबिश देकर संचालक द्वारा सरकारी रेट 266 रुपये 50 पैसे के बजाए किसानो को 350 रुपये प्रति खाद की बोरी बेच रहा था संचालक द्वारा एक बोरी मैं 85 रुपये करीब ज्यादा ले रहा था जिसके बाद टीम ने शासकीय अधिकारियो को ग्राहक बनाकर दुकान मैं भेजा गया था जहा संचालक द्वारा 3 हजार 500 रुपये की 10 बोरी बेचीं गई थी इस दौरान संचालक द्वारा पीएस मशीन मैं अंगूठा और आधार कार्ड मैं एंट्री करके यूरिया बेचीं जानी थी और बिल भी नहीं दिया जा रहा था अभी मामले की जाँच जारी है जो भी तथ्य सामने आयंगे उसके अनुसार कार्यवाही की जाएगी
Post your comments