ए आई एम आई एम के पूर्व जिला अध्यक्ष को जिला कलेक्टर ने जिला बदर किया

11:32 pm or March 14, 2023
आशुतोष पुरोहित
खरगोन 14 मार्च ;अभी तक;  मध्य-प्रदेश के खरगोन के जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के पूर्व जिला अध्यक्ष व रामनवमी दंगे के आरोपी यासिर पठान को एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला कलेक्टर ने उक्त कार्यवाही की है। आदेश के मुताबिक यासिर आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है और उसके विरुद्ध सात  आपराधिक प्रकरण दर्ज है।  यासिर पर गत 10 अप्रैल( रामनवमी) पर निकले जुलूस पर तालाब चौक में साथियों के साथ मिलकर पथराव करने के संबंध में प्रकरण भी दर्ज है।
यासिर 2015 से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़ा है और पार्टी के चुनाव प्रचार करने हेतु पश्चिम बंगाल बिहार आदि राज्यों का भी दौरा कर चुका है।