महावीर अग्रवाल
मंदसौर 4 सितंबर ;अभी तक; कलेक्टर श्री मनोज पुष्प की अध्यक्षता में जिला स्तरीय डीएलसीसी समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि शहरी पथ विक्रेता योजना के संबंध में सभी सीएमओ एवं सीईओ से चर्चा की गई। इस योजना के अंतर्गत जिले को 6 हजार का लक्ष्य प्रदान किया गया है। सभी सीईओ एवं सीएमओ के द्वारा प्रकरण बनाकर बैंकों को प्रस्तुत कर दिया गया है। लेकिन बैंक के द्वारा इस कार्य में कोई भी रुचि नहीं ली गई।
इस पर कलेक्टर के द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा सभी सीएमओ एवं सीईओ को निर्देश दिए हैं कि, ऐसे बैंक जो काम नहीं करते। उन बैंकों से सभी शासकीय खाते बंद कर दिए जाए। उन शासकीय खातों से पैसा निकालकर अन्य किसी बैंक में रखा जाए। जो बैंक काम नहीं करती वहां पर कोई भी सरकारी पैसा नहीं रहना चाहिए। वहां से अकाउंट पूरी तरह से हटा लिए जाए। जिले के पथ विक्रेता एवं अन्य रोजगार करने वालो के लिए भारत एवं मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओ मे सभी बैंकर्स को यथाशीघ्र प्राप्त ऋण आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर सात दिवस मे निपटाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री स्वनिधि स्ट्रीट वेंडर योजना मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना, डेरी एवं मतस्य पालको के लिए के.सी.सी. एवं स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओ को क्रेडिट लिंकेज के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा की गयी। समय सीमा मे प्राप्त प्रकरणों पर उचित कार्यवाही एवं स्वीकृति / वितरण प्रदान करने को सुनिश्चित करने को कहा गया। इन योजनाओं मे एक सप्ताह के अन्दर उल्लेखनीय प्रग्रति करने की सभी बैंकों को सलाह दी गयी। बैठक के दौरान यो सीईओ जिला पंचायत श्री ऋषव गुप्ता, सभी बैंकर्स एवं सम्बंधित विभागों के जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।
Post your comments