महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ फरवरी ;अभी तक; पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद स्टेशन पर 10 फरवरी, 2023 को लगभग 05.40 बजे ट्रेन न.19339 दाहोद-भोपाल इंटरसिटी अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई उसी दौरान एक महिला अपने सामान के साथ चलती गाडी से हड़बड़ाहट में उतरने लगी और चलती हुई गाडी से गिरकर घिसटते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई। उसी दौरान रात्रि पाली ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल परमार तथा कांस्टेबल मदनसिंह वास्कले के द्वारा भागते हुए महिला को सुरक्षित बचाकर “ओपरेशन जीवन रक्षा” के तहत मानव जीवन बचाकर सराहनीय कार्य किया है |
