ऑपरेशन जीवन रक्षा” के तहत दाहोद स्टेशन पर आपीएफ जवान द्वारा एक महिला की जान बचाई गई

10:32 pm or February 11, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर  ११ फरवरी ;अभी तक;  पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के दाहोद स्‍टेशन पर 10 फरवरी, 2023  को  लगभग 05.40 बजे ट्रेन न.19339 दाहोद-भोपाल इंटरसिटी  अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई उसी दौरान एक महिला अपने सामान के साथ चलती गाडी से हड़बड़ाहट में उतरने लगी और चलती हुई गाडी से गिरकर घिसटते हुए ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गई। उसी दौरान रात्रि पाली ड्यूटी में तैनात सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल परमार तथा कांस्‍टेबल मदनसिंह वास्कले के द्वारा भागते हुए महिला को सुरक्षित बचाकर “ओपरेशन जीवन रक्षा” के तहत मानव जीवन बचाकर सराहनीय कार्य किया है |
                       इसके बाद एएसआई नारायण लाल परमार द्वारा तुरंत 108 को कॉल किया गया तथा घायल महिला से पूछताछ की गयी जिसने अपना नाम मैसा पति पारसिंह निनामा उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी – टांडी फलिया, खरोदा जिला दाहोद (गुजरात) बताया| आगे पूछने पर बताया कि वह अपनी बेटी के पास वडोदरा जा रही थी ।लेकिन वह गलती से दूसरी गाड़ी में बैठ गईंऔर हड़बड़ाहट में लापरवाही से चलती गाड़ी से उतरते समय गिर गयी । कुछ समय बाद 108 एम्बुलेंस द्वारा उक्त घायल महिला को उचित चिकित्सा हेतु सरकारी हॉस्पिटल जायडस दाहोद ले जाया गया| उक्त महिला का बायां पैर जांघ से फ्रेक्चर होना पाया गया। महिला के परीवार को फोन से सुचित किया गया तथा उनके परिवार के लोग हॉस्पिटल पहुँच गए थे।