महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १४ सितम्बर ;अभी तक; शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सी.एल. खिची ने जानकारी देते बतलाया कि उच्च षिक्षा विभाग, म.प्र. शासन के आदेषानुसार विक्रम विष्वविद्यालय, उज्जैन की ओपन बुक परीक्षा-2020 दिनांक 07 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ हो चुकी है ।
परीक्षार्थियों को उनके सीसीई, असाइनमेंट तथा प्रष्न पत्र विष्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के द्वारा वेबसाईट ूूण्तहचहउकेण्वतह पर दिनांक 15 सितम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे प्रसारित किए जाएंगे। इसी के साथ सीसीई एवं असाइनमेंट टेलीग्राम पर भी उपलब्ध होंगे । अतः समस्त नियमित एटीकेटी एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों द्वारा जो मोबाइल नंबर विष्वविद्यालय के परीक्षा आवेदन पत्र के ऊपर अंकित किया गया है, उसी नम्बर पर टेलीग्राम भी डाउनलोड करें । यदि परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह संबंधित विषय के विभागाध्यक्ष से सम्पर्क कर सकते हैं । स्वाध्यायी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष एवं समस्त सेमेस्टर एटीकेटी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है महाविद्यालय की परीक्षा एवं अन्य जानकारियों के लिये महाविद्यालय के निम्नानुसार कक्षावार गु्रप बनाये गये हैं, जिन्हें विद्यार्थी अपने मोबाइल में टेलीग्राम डाउनलोड करके उसमें कक्षावार गु्रप में ज्वाइन करें ।ै
Post your comments