दीपक शर्मा
पन्ना १७ फरवरी ;अभी तक; विगत 13 फरवरी को पन्ना जिले के अजयगढ प्रवास पर आये मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम मे लगभग 25 हजार की भीड उमडी थी, जिससे यह संन्देशा पूरे प्रदेश मे गया है कि अब भाजपा की जन विरोधी सरकार बदलने के लिए जनता ने कमर कस ली है। जिसका उदाहरण पन्ना जिले के अजयगढ मे देखने को मिला है। उक्त भीड को देखते हुए भाजपा का सत्ता तथा संगठन सक्ते मे आ गया है और आनन फानन मे कमलनाथ के उसी मंच से अजयगढ तहसील मुख्यालय मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव का कार्यक्रम 17 फरवरी को आयोजित किया गया तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए जहां एक ओर पूरी भाजपा लगी रही वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी अपनी ताकत झोक दी गई तथा भीड एकत्रित करने के लिए प्रशासन ने पूरे जिले की पंचायतो से दो वाहन सरपंच, सचिवो को लाने के निर्देश दिये गये।
जिले की सभी आंगन वाडी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ विभाग के कर्मचारी, शिक्षा विभाग के कर्मचारीयो सहित अन्य अमला को बुलाया गया था। उसके बावजूद कार्यक्रम मे बमुश्किल तीन हजार से चार हजार की भीड रही है। जिससे अभी भी भाजपा के लोग भारी परेशान है। कलेक्टर के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी द्वारा कराई गई। बाल पेंटिग को पोताया गया, तथा पूर्व से लगे बेनर पोस्टरो को भी हटवा दिया गया है।
उधर भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने संबोंधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पूरे देश मे विकास किया गया है। पन्ना जिले मे भी विकास के मामले मे कोई कसर नही छांडी गई है। एन एम डी सी जल्द चालू होगी। उत्खनन की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है तथा पर्यावरण स्वीकृति जल्द मिल जायेगी। इस दौरान उन्हाने करोडो के विकास कार्यो की आधार शिला रखी तथा रमपुरा गेट टाईगर रिजर्व का जल्द चालू कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सांसद वीडी शर्मा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री रामकिशोर कांवरे सहित स्थानीय नेता एवं जिले के अधिकारी शामिल रहें।