महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 मई ;अभी तक; मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीतामऊ में प्रवास के दौरान कयामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की गई। इसके लिये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कयामपुर तहसील हेतु ग्रामों एंव हल्को के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई तहसील कयामपुर में दो राजस्व निरीक्षक मण्डल कयामपुर, विशन्या ग्रामो तथा हलकों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा गया।
