कयामपुर को तहसील एंव नाहरगढ को नगर पंचायत बनाने की प्रक्रिया शुरू 

9:50 pm or May 12, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 मई ;अभी तक;  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा सीतामऊ में प्रवास के दौरान कयामपुर को तहसील बनाने की घोषणा की गई। इसके लिये कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर कयामपुर तहसील हेतु ग्रामों एंव हल्को के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई  तहसील कयामपुर में दो राजस्व निरीक्षक मण्डल कयामपुर, विशन्या ग्रामो तथा हलकों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव रखा गया।
                                   इसके साथ ही ग्राम पंचायत नाहरगढ को नगर पंचायत नाहरगढ बनाने हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। इसमे ग्राम का पंचायत क्षेत्र नगर पंचायत नाहरगढ में शामिल किये जाने का प्रस्ताव प्रारम्भ किया गया। इस दौरान एसडीएम सीतामऊ श्री राजेश शाह, तहसीलदार श्री निलेश पटेल, नायब तहसीलदार श्री कमलराय सुनहरे, सरपंच नाहरगढ़, राजस्व निरीक्षक, पटवारी उपस्थित थे।