महावीर अग्रवाल
मंदसौर 12 मई ;अभी तक; शामगढ़ परियोजना प्रशासक एस एस पी आई यू ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 11 मई 2023 को जिले में प्रवास के दौरान कयामपुर सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना के लाभ से सिंचित क्षेत्र से वंचित लगभग 48 ग्रामों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी।
