दीपक शर्मा
पन्ना १५ फरवरी ;अभी तक; रैपुरा थाना अन्तर्गत ग्राम नांदचांद मे पानी लगाते समय किसान को करेंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 14 फरवरी को महेश लोधी पिता कंधी लोधी उम्र 45 वर्ष अपने खेत मे मोटर से पानी लगा रहा था। उसी दौरान अचानक उसका पांव करेंट की चपेट मे आ गया। करेंट लगते ही उक्त किसान की मौत हो गई।
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। म्रतक का पंचनामा बनाकर पीएम कराया गया तथा मर्ग कायम कर शव परिजनो को सौपा दिया गया।