मोहम्मद सईद
शहडोल, 11 फरवरी अभीतक। खेल, कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से संबंधित रेलवे की प्रमुख संस्था नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट(एन ई आई) प्रबंध समिति के 11 सदस्यों के लिए हुए चुनाव में कर्मचारी एकता पैनल के 9 सदस्यों ने शानदार जीत हासिल की है। जबकि सत्यमेव जयते पैनल और परिवर्तन पैनल के मात्र एक-एक प्रत्याशी ही जीत सके हैं। प्रबंध समिति के लिए 9 व 10 फरवरी को मतदान हुआ था। 10 फरवरी को देर शाम गिनती शुरू हुई और अर्धरात्रि पूरे परिणाम घोषित किए गए। इस प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में कर्मचारी एकता पैनल को श्रमिक यूनियन, सत्यमेव जयते पैनल को मजदूर कांग्रेस और परिवर्तन पैनल को रेल मजदूर संघ का पैनल माना जा रहा था। यही कारण है कि रेलवे की तीनों यूनियन(श्रमिक यूनियन, मजदूर कांग्रेस व रेल मजदूर संघ) के नेताओं ने अपने-अपने पैनल को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी।
यह प्रत्याशी हुए निर्वाचित


कर्मचारी एकता पैनल के विजयी प्रत्याशियों ने श्रमिक यूनियन के जोनल महामंत्री मनोज बेहरा और ए के मोहंती के नेतृत्व में शनिवार को विजय जुलूस निकाला। गाजे-बाजे के साथ यह जुलूस रेलवे स्टेशन से प्रारंभ हुआ और रेलवे कॉलोनी का भ्रमण करते हुए इंस्टिट्यूट में इस जुलूस का समापन हुआ।
कर्मचारी एकता पैनल के सूत्रधार ए के मोहंती वर्ष 2011 से एन ई आई के सचिव के रूप में कार्य करते आ रहे हैं। कर्मचारी एकता पैनल ने श्री मोहंती के चेहरे को ही आगे किया हुआ था। कर्मचारी एकता पैनल की इस धमाकेदार जीत में कर्मचारी एकता पैनल के सूत्रधार ए के मोहंती और श्रमिक यूनियन के जोनल महामंत्री मनोज बेहरा की रणनीति को उनके विरोधी भांप नहीं सके और यही कारण है कि उन्हें शिकस्त उठानी पड़ी।
एन ई आई शहडोल में मिली जबरदस्त जीत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रमिक यूनियन के जोनल महामंत्री व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के उपाध्यक्ष मनोज बेहरा ने कहा कि रेल कर्मचारियों ने चौथी बार श्रमिक यूनियन पर अपना जो भरोसा और विश्वास जताया है, उस विश्वास को डिगने नहीं दिया जाएगा। जोनल महामंत्री श्री बेहरा ने चुनाव में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वालों के प्रति आभार भी व्यक्त किया है।