महावीर अग्रवाल
मन्दसौर 13 जनवरी ;अभी तक; कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने जनसुनवाई की शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों की विशेष बैठक आयोजित कर कड़े निर्देश दिए। निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि 16 जनवरी तक एक भी जनसुनवाई की शिकायत लंबित नहीं रहना चाहिए। शिकायतें लंबित रहने पर सीधे निलंबन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। आगामी जनसुनवाई से अर्थात प्रत्येक मंगलवार को सभी एसडीएम अपने-अपने अनु विभाग में विशेष जनसुनवाई आयोजित करेंगे। इस जनसुनवाई में अनुविभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा मौके पर ही समस्याओं का समाधान करेंगे। साथ ही समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन एवं राजस्व वसूली से संबंधित समस्त कार्यवाही भी समय पर करेंगे। बैठक के दौरान सभी अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
गिरदावरी की शुद्धता पर कार्य करें। जितनी अच्छी गिरदावरी में शुद्धता होगी, उपार्जन का कार्य उतना ही अच्छा होगा। अशुद्धता की वजह से उपार्जन का कार्य प्रभावित होता है। गिरदावरी की क्रॉस चेक करें। ग्रामवार एवं हल्का बार इसकी समीक्षा भी करें। रेवेन्यू रिकवरी पर विशेष तौर पर प्लान तैयार करें। जिले में डायवर्सन की स्थिति बहुत ही खराब है। उस पर काम करें। अपने मूल काम पर ज्यादा फोकस करें। विभागों में मूल काम ही नहीं हो रहे हैं। मूल काम करने से ही विभाग की छवि निर्मित होती है। जिले में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इसके लिए जिले में 20 सेंटर बनाए गए हैं। वेक्सीन 16, 18, 20, 21 एवं 23 जनवरी को लगाई जाएगी। वैक्सीन क्षेत्र में अच्छी व्यवस्था हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए।
Post your comments