महावीर अग्रवाल
मुरैना 7 नबम्बर ;अभी तक; जिले कीअंबाह विधानसभा के पोरसा ब्लॉक में आने वाले चापक पोलिंग बूथ क्रमांक 264 के कथित पीठासीन अधिकारी के मतदान केदौरान किसी राजनीतिक दल के पदाधिकारी से बातचीत करने का है।. इस वीडियो में एक युवक फोन लेकर दौड़ता हुआ मतदान केंद्र पहुंचता है, और बूथ के अंदर बैठे पीठासीन अधिकारी से किसी नरेंद्र भाई साहब की बात करवाता है. जहां पीठासीन अधिकारी कहते है कि हां मैं उन्हें जानता हूं, और फिर युवक से फोन लेकर बात करते हैं. जिसमें पीठासीन अधिकारी ये कहते हुए नजर आए कि भाई साहब आप हमारे यहां आते रहे हो, कोई बात नहीं है. बस आपने कह दिया. फोन रखने के बाद युवक बोलता है कि चलो शर्मा जी अब करा दो, तो पीठासीन अधिकारी बोलता है कि तुम लोग दो-दो आते रहो ज्यादा भीड़ न करो. इस बातचीत का वीडियो फर्जी वोटिंग के नाम पर वायरल हो रहा है.
उक्त कथित वीडियो सामने आने के बाद मुरैना कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने जांच के आदेश दिये हैं।उन्होंने बताया कि ये वीडियो कितना सही है इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है, पर इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उनके अनुसार जांच के बाद ही तय हो सकेगा, कि ये वीडियो कितना सही है या कितना गलत है. हालांकि वीडियो के चलते जिले में बीजेपी के प्रशासनिक समर्थन की बात को हवा जरूर मिल रही है और चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस पूरे मामले में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि अंबाह विधानसभा के चापक मतदान केंद्र का एक कथित रूप से वीडियो वायरल हो रहा है, जो मेरे संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. वीडियो कितना सही है इसको कोई प्रमाणिकता नहीं है जांच कराने के आदेश दे दिए गए हैं, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Post your comments