महावीर अग्रवाल
मंदसौर 24 जनवरी ;अभी तक; कलेक्टर श्री गौतम सिंह द्वारा बताया गया कि प्रभारी खनिज अधिकारी द्वारा जिले में 126 खदानों की जॉच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । जिसमें 20 प्रकरणों में अनियमिताऐं पायी जाने पर श्री भुवानीलाल गुर्जर निवासी खेड़ाखदान, श्री आजादसिंह निवासी पीपल्यामंडी, श्री बद्रीलाल पाटीदार निवासी बाबुल्दा, श्री विनोदसिंह निवासी आबाखेड़ी, प्रतीकसिंह निवासी बरखेड़ीमिट्टठू, श्रीमती लक्ष्मीकुंवर निवासी मकड़ावन एवं श्रीमती अनीता फरक्या निवासी सीतामऊ पर पर्यावरण, प्रदुषण एवं अनुबंध की शर्तो का उल्लंघन करने पर कुल 52 लाख रूपये का अर्थदंड़ आरोपित किया है।
इसके अतिरिक्त श्री अजीमबाबू निवासी मंदसौर, श्री रमेशचंद्र गुप्ता निवासी पीपल्यामंड़ी, श्री राकेश गोयल निवासी मंदसौर, श्री बशीर गढ़वी निवासी मुल्तानपुरा को स्वीकृत शैल खनिज पट्टे एवं श्री शकीलएहमद निवासी चित्तोड़गढ़ को स्वीकृत लेटेराईट खनिज का खनि पट्टा निरस्त करने संबंधी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। 4 उत्खनि पट्टे निरस्त करने तथा 2 उत्खनि पट्टों को व्यपगत घोषित करने की कार्यवाही की गयी है।
Post your comments