कलेक्टर ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

10:43 pm or May 4, 2023
महावीर अग्रववाल
मंदसौर 4 मई ;अभी तक;  कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने हितग्राहियों की राहत राशि के वितरण में गड़बड़ी करने पर दो तहसील के दो नायब नाजिर को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित किया है।
तहसील मल्हारगढ एवं तहसील सीतामऊ में राहत राशि का वितरण हितग्राहियों के बैंक खातों में करने के बजाय अन्य व्यक्तियों एवं तहसील सीतामऊ में कार्यरत नायब नाजीर द्वारा अपने परिजनों के बैंक खाते में राशि आहरित की गई।
उक्त घटनाक्रम में दोनों तहसीलों के नायब नाजीर की प्रथम दृष्टया संलिप्तता पाए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। साथ ही तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा राहत में किये जा रहे भुगतान पर निगरानी नहीं रखी जाकर कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही की गई। इस कारण तत्कालीन तहसीलदारों /आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।