एस पी वर्मा
सिंगरौली २८ फरवरी ;अभी तक कांग्रेस प्रदेश सचिव व गांधी चौपाल के जिला समन्वयक अमित द्विवेदी के द्वारा सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया महादेवा टोला में बॉलीबाल खिलाडिय़ों को नेट एवं बालीबाल भेंट किया गया।

उसी परिपेक्ष्य में आज मंगलवार को सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के खम्हरिया ग्राम में खिलाडिय़ों के पास खेल सामग्री का अभाव होने के चलते श्री द्विवेदी के द्वारा नेट व बालीबाल भेंट किया गया।
वहीं श्री द्विवेदी ने कहा कि मैं खुद एक खेल प्रेमी हूूंं और खिलाड़ी भावना को समझता हूं। जहां भी मुझे कमी दिखती है और जानकारी प्राप्त होती है तो खिलाडिय़ों को जरुरत की सामग्री प्रदान करता हूं ताकि हमारे जिले के होनहार खिलाड़ी अच्छा उम्दा प्रदर्शन करें। गांव व जिले प्रदेश का नाम रोशन करें। उक्त अवसर पर सरपंच रामदेव गुप्ता,राधिका शाह,पप्पू सुभाष शाह,राजेश जायसवाल सहित खिलाड़ी दीपक कुमार बैस,पियुश कुमार बैस,विजय कुमार शाह,विनय कुमार शाह,अरविंद सिंह,विकास साकेत,जमुना साकेत,कमलेश बैस सहित आमजनमानस मौजूद रहे।