आनंद ताम्रकार
बालाघाट ५ नवंबर ;अभी तक;
जिला मुख्यालय बालाघाट से लगभग 80 किमी दूर एवं विश्व विख्यात कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की गेट से मात्र 04 किमी दूर ग्राम लगमा में जिला प्रशासन बालाघाट द्वारा बैगा हाट निर्मित किया गया है। देश में विशेष पिछड़ी जनजातियों के रूप में पहचाने जो वाले बैगा आदिवासियों की संस्कृति और उनके पारंपरिक उत्पाद अब पार्क में आने वाले पर्यटकों के माध्यम से विश्व में अपनी नई पहचान पाएगें। इसके लिए 03 अक्टूबर 2020 को बैहर एसडीएम श्री गुरू प्रसाद के विशेष मार्गदर्शन में ग्राम लगमा में बैगा हाट प्रारंभ किया गया। इस बैगा हाट में बैगाओं के पारंपरिक उत्पाद और उनकी संस्कृति से जुड़ी चीजों को देश दुनिया में पहचान देने के लिए इसे तैयार किया गया है। इस बैगा हाट की खास बात ये है कि इसमें रोजगार भी पूरी तरह से स्थानीय वनवासियों को दिया जाएगा।

बैगा हाट में आये हुए पर्यटकों से इस संबंध में फीडबेक लिया गया। फीडबेक में पर्यटकों द्वारा बैगा हाट की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया गया कि इसमें गार्डन, आनलाइन पेमेंट आदि भी होने चाहिए। जिला प्रशासन द्वारा इस सुझाव पर जल्द ही अमल किए जाने की तैयारी की जा रही है।
Post your comments