महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० मई ;अभी तक; राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालयए मन्दसौर के प्राचायर् डाॅण् रवीन्द्र कुमार सोहोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उच्च शिक्षा विभागए मण्प्रण् शासन के निदेर्शानुसार 12वीं उत्तीणर् विद्याथिर्यों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिये महाविद्यालय के प्राध्यापक दिनांक 10 मई 2022 से 15 मई 2022 तक फीडर स्कूलों में जाकर विद्याथिर्यों को उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित कर रहें है।
आज कालेज चलो अभियान तहत दिनांक 10ण्05ण्2022 महाविद्यालाय के प्राध्यापक डाॅण् एसण्एलण् ईरवारए प्रोण् श्वेता चैहानए प्रोण् सीमा जैनए दीपक कुमारए प्रोण् सचिन शमार् व प्रोण् पंकज शमार् ने लोट्स वैली स्कूल पहुंचकर वहां के विद्याथिर्योंए शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीतिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओंए पुस्तकालयए वचुर्अल कक्षाए स्माटर् कक्षाए खेल सुविधा आदि की जानकारी प्रदान की।
संस्था प्रमुख श्री विकास आचायर् ने कालेज चलो अभियान मंे महाविद्यालय का सहयोग करने हेतु आश्वस्त करते हुए सभी का आभार माना।