कुएं मे गिरी महिला को ,डायल-112/100 स्टाफ ने बाहर निकलवाया एवं पहुँचाया अस्पताल

6:45 pm or February 20, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २० फरवरी ;अभी तक;  जिला मंदसौर के थाना सीतामऊ के अंतर्गत एक महिला कुएं मे गिर गयी है पुलिस सहायता की आवश्यकता है सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 20-02-2023 को प्राप्त हुई ।
                              सूचना प्राप्ति पर तत्काल मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि अज्ञातकारणों से कुएं मे गिरी महिला को डायल-112/100 स्टाफ ने बाहर निकलवाया एवं एफ.आर.व्ही. वाहन से सीतामऊ अस्पताल लेकर आए । जहाँ महिला का उपचार किया गाया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।