नहवीर अग्रवाल
मंदसौर ३० मई ;अभी तक; सीतामऊ थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में थाना प्रभारी पर फायरिंग करने ओर अन्य मामलो में फरार आरोपी अजमद लाला को गिरफ्तार करने वाली टीम को भोपाल पुलिस मुख्यालय से 15 हजार रुपये के नगद इनाम की घोषणा की है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश के अनुसार निरीक्षक जितेंद्र सिंह सिसोदिया को 50 हजार,उप निरीक्षक कपिल स्वरास्ट्रीय को 10 हजार,उपनिरीक्षक रितेश डामोर को 10 हजार,प्रधान आरक्षक अजित सिंह 5 हजार,प्रधान आरक्षक आशीष बैरागी 2 हजार,प्रधान आरक्षक रमीज राजा को 2 हजार,प्रधान आरक्षक मुज्जफर उद्दीन को 1 हजार,आरक्षक मनीष बघेल को 1 हजार,एफआईवी चालक प्रदीप सिंह को 4 हजार रुपये नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।