कुमावत समाज ने मनाया भगवान विश्वकर्मा का जयंती समारोह, भव्य शोभायात्रा निकली, जगह-जगह हुआ स्वागत

6:21 pm or February 3, 2023

महावीर अग्रवाल

मंदसौर ३ फरवरी ;अभीतक;  क्षत्रिय मेवाडा कुमावत समाज नरसिंहपुरा के द्वारा शुक्रवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती समारोह धुमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा का पुजन अर्चन कर आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। बैंड बाजों के मधुर भजनों पर नाचते-गाते समाजजन चल रहे थे। प्रमुख चैराहों पर मातृशक्ति और युवाओं द्वारा गरबा भी खेला गया। साथ ही आतिशबाजी भी की गई। युवाओं के भगवान विश्वकर्मा के नारों से वातावरण गूंजायमान हो उठा।

समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल टांक कांजी पटेल, उपाध्यक्ष घनश्याम मांडेला, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल भोभरिया, बलराम मारीवार, राजेश सिरोठा, दिलीप छापोला, गोपाल नरानिया, उकारलाल पटेल आदि ने बताया कि समाज के द्वारा प्रतिवर्षा अनुसार इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जंयति धुमधाम से मनाई। सुबह नरसिंहपुरा नयागांव स्थित श्री चारभुजानाथ मंदिर से भगवान श्री विश्वकर्माजी की पुजन अर्चन कर चल समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह नयागांव से सवाजी की कुईयां, हनुमान गली, रामटेकरी, भागवन नगर, नरसिंहघाट होता हुआ नरसिंहपुरा स्थित कुमावत समाज के रामजानकी मंदिर पहुंचा, जहां भगवान श्रीराम की महाआरती कर चल समारोह कुमावत धर्मशाला में पहुंचा जहां समारोह का समापन हुआ।

कुमावत महासभा ने रामटेकरी पर चल समारोह का स्वागर कर भगवान श्री विश्वकर्माजी की झांकि का पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष राजु कुमावत, बाबुलाल कुमावत, संतोष कुमावत, बंटी कुमावत, ओम कुमावत, दीपक देतवाल, राकेश भाटी, अंकित बैरागी, कन्हेयालाल कुमावत, पंकज कुमावत अंकित कुमावत आदि उपस्थित थे। चल समारोह समापन होने के बाद कुमावत धर्मशाला में महाप्रसादी का आयोजन भी किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने बडी संख्या में भाग लिया।