आनंद ताम्रकार
बालाघाट ९ फरवरी ;अभी तक; दक्षिण सामान्य वन मण्डल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बालाघाट के सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी कुंजीलाल धुर्वे और उनकी रेस्क्यू टीम ने सूखे कुएं में गिरे दुर्लभ वन्य प्राणी काले हिरण को बचाकर उन्हें जंगल में छोड दिया गया।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार वनों आच्छादित बालाघाट जिले में कन्हडगांव और खुरसोडी के बीच कभी संख्या में दुर्लभ काले हिरण पाये जाते है। जो अक्सर जंगल से खेत की ओर से होते हुये रहवासी क्षेत्रों में आज जाते है। ऐसी ही परिस्थिति में खेतो की ओर आते हुये काले हिरण सूखे कुएं में गिर पड़े जिसकी सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची और सावधानीपूर्वक वाहन चालक रणमत ने सुखे कुएं में उतरकर बारी बारी से काले हिरणो को रेस्क्यू बेल्ट पहनाया और सुरक्षात्मक ढंग से उन्हें कुएं के बाहर निकाला।
डिप्टी रेंजर धुर्वे के अनुसार दोनों ही काले हिरण लगभग 5 वर्ष की आयु के रहें है। जिन्हें जंगल में ले जाकर छोड दिया गया है।