महावीर अग्रवाल
मंदसौर २४ मई ;अभी तक; मंदसौर कृषि उपजमंडी मे प्रतिदिन किसानों का हर प्रकार से शोषण हो रहा है, न तो स्वच्छ व ठण्डा पेयजल की व्यवस्था है,न ही केन्टिन मे पौष्टिक व ताजा भोजन की व्यवस्था है जबकि सब्सिडी के नाम पर लाखो रूपये की बंदरबांट हो रही है, किसानो की फसल के लिये पर्याप्त जगह नही है। फसल विक्रय हेतु निर्धारित शेडो मे व्यापारियो का माल रखा जाता है इसका नुकसान अचानक वर्षा होने से किसानो को भुगतना पड़ता है।

जिलाध्यक्ष गंगाराम पाटीदार द्वारा बताया गया कि भाजपा व मण्डी प्रशासन बड़े गर्व से नंबर वन मण्डी प्रचारित कर तारीफों के पुल बांधकर अपनी पीठ थपथपाते है, जबकि तीन दिनों तक किसानों को लाईन मे लगना व विभिन्न तरीको से किसानो का शोषण होना भाजपा के 15 साल के शासन पर करारा तमाचा है ।
आम आदमी पार्टी किसानो को जागृत करेगी, और आने वाले विधानसभा चुनावो में किसान भाजपा को इसका करारा जवाब देंगे, तभी भाजपा व मण्डी प्रशासन की आंखे खुलेगी।