मयंक शर्मा
खंडवा १८ नवंबर ;अभी तक; मंगलवार को कृषि विभाग के दल ने मूंदी के उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में अनियमितता पाई गई जिस पर उप संचालक कृषि श्री आरएस गुप्ता ने रवि एग्रो एजेंसी मूंदी तथा चन्द्रवंशी कृषि सेवा केन्द्र के विक्रय लायसेंस निलंबित करने के आदेश जारी किए है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान इन दुकानों में बिल बुक अपूर्ण पाई गईए स्टॉक बुक सत्यापित नहीं पाई गई तथा उर्वरक का स्टॉक एवं दर संबंधी जानकारी बोर्ड पर अंकित नहीं पाई गई। श्री गुप्ता ने बताया कि रवि एग्रो एजेंसी का फुटकर बिक्री लायसेंस व थोक विक्रय लायसेंस दोनों निलंबित किए गए है। जबकि चन्द्रवंशी कृषि सेवा केन्द्र मूंदी का फुटकर उर्वरक विक्रय लायसेंस निलंबित किया गया है।
Post your comments