केंद्रीय बजट आंकड़ों का मायाजाल, बजट ने आम आदमी के सपने को किया चकनाचूर ;अमित द्विवेदी

7:49 pm or February 1, 2023
 एस पी वर्मा –
सिंगरौली एक फरवरी ;अभी तक;  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से लोकसभा में मोदी सरकार की ओर से पेश किए गए चौथे बजट को लेकर जहां बीजेपी उत्साहित हैं। बीजेपी ने इस बजट को ऐतिहासिक और अमृत बजट करार दिया है तो वहीं कांग्रेस ने केंद्रीय बजट को निराशाजनक बजट बताया है।
                            कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने इस बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताते हुए आम आदमी के सपने को चकनाचूर करने वाला बजट बताया है। उन्होंने केंद्रीय बजट को निराशाजनक मोदी सरकार की जमकर आलोचना की है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट किसी काम का नहीं है क्योंकि इस बजट में जीएसटी और पेट्रोल डीजल के दामों में कोई कमी नहीं की गई है इस बजट ने देश की जनता के सपने को तोड़ दिए हैं। यह बजट अब मोदी सरकार के अंत का कारण बनेगा। उन्होंने कहा कि यह बजट केवल आंकड़ों का मायाजाल है और इन्हीं आंकड़े बाजी ने आम आदमी के सपनों को तोड़ दिया है।
                             प्रदेश सचिव श्री द्विवेदी ने केंद्र सरकार के बजट को निराशाजनक बताते हुए कहा कि बजट में सभी वर्गों के साथ छलावा किया गया है मध्य प्रदेश की जनता की अपेक्षा पूरी नहीं हो सकी।मध्य प्रदेश के लिए कोई घोषणा नहीं किया गया है।इस बजट में महंगाई कम होगी या रोजगार बढ़ेगा ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है उन्होंने कहा कि ज्वेलरी उद्योग में सोने चांदी का आयात पर ड्यूटी लगाई है ऐसे में चांदी के बर्तन और चांदी के आभूषण अब महंगे हो जाएंगे।ज्वेलरी उद्योग में काम करने वाले लोगों को नुकसान होगा।श्री द्विवेदी ने कहा कि टैक्स में छूट देना सिर्फ एक छलावा है मात्र ढाई लाख से 3 लाख की गई है।इसमें कोई टैक्स नहीं लगता पहले ढाई लाख पर 5 फ़ीसदी टैक्स बढ़ाया जाता था।पिछले बजट में इंस्ट्रक्चर को लेकर जो घोषणा की गई थी और उन पर भी अभी तक कोई राशि खर्च नहीं की गई। मोदी सरकार का सबसे बड़ा झूठ पिछला बजट रहा।पीएम आवास योजना 2022 तक पूरा किया जाना था लेकिन पुरानी घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई. तो नई घोषणा कैसे पूरी होगी यह भी बड़ा सवाल है. यह बजट किसान युवाओं और मध्यम वर्ग की आशाओं पर खरा नहीं उतरा।