दीपक शर्मा
पन्ना १६ फरवरी ;अभी तक; भारत सरकार के केन्द्रीय वन एवं श्रममंत्री भूपेन्द्र यादव पन्ना प्रवास पर आ रहे है। जो अजयगढ मे आयोजित कार्यक्रम को संबोंधित करेगें। वह 16 फरवरी को खजुराहो मे आयोजित कार्यक्रम मे शामिल होने के पश्चात् होटल ताज सफारी मे रात्रि विश्राम करेगें। तत्पश्चात् सुबह 17 फरवरी को टाईगर रिजर्व का भ्रमण करने के उपरांत अजयगढ मे आयोजित सभा मे शामिल होगें।
उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा, खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहेगें। उक्त कार्यक्रम दोपहर 11 बजे से छोटी फील्ड अजयगढ मे प्रारंभ होगा।