राजेंद्र तिवारी
जगदलपुर ३ सितम्बर ;अभी तक; प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के हिस्से की जीएसटी की क्षतिपूर्ति राशि लगभग 2828 करोड़ को देने में आनाकानी कर रही है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ निरन्तर अन्याय कर रही है। लेकिन भाजपा के सांसद छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे अन्याय पर चुप हैं। भाजपा का सहयोग छत्तीसगढ़ को कभी नहीं मिला और संकटकाल में भी इतिओछी राजनीति करने पर आमदा हैं। भाजपा के सांसद मोदी, शाह के सामने खड़े होकर छत्तीसगढ़ के साथ हो रहे अन्याय का विरोध करने से डरते हैं। किसानों के धान को 2500 रुपया क्विंटल की दर में खरीदी करने छूट देने का मामला हो, लॉक डाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के घर वापसी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग हो या कोरोना महामारी काल में लॉकडाउन के कारण छत्तीसगढ़ में बंद पड़ी आर्थिक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए 30 हजार करोड़ रुपए के राहत पैकेज की मांग हो भाजपा के सांसद कभी भी छत्तीसगढ़ की ढाई करोड़ जनता के साथ खड़े नहीं हुए। प्रधानमंत्री मजदूर गरीब कल्याण योजना मेंं छत्तीसगढ़ को शामिल कराने का भी साहस भाजपा सांसदों ने नहीं दिखाया। कोरोना महामारी के समय छत्तीसगढ़ की जनता के साथ ऐसा भेदभाव बरता जाना निंदनीय है।
Post your comments