मोहम्मद सईद
शहडोल 6 फरवरी अभीतक। शासकीय इंदिरा गांधी गृह विज्ञान कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय शहडोल में अध्ययनरत छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर यह है कि कॉलेज परिसर में एमपी ऑनलाइन सेंटर खोला जाएगा जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को ऑनलाइन कार्य हेतु बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह निर्णय जन भागीदारी समिति की सामान्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विभव पांडेय एवं उपाध्यक्ष व अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने महाविद्यालय के मेस में बालिकाओं को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी प्राप्त की तथा बालिकाओं को गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त भोजन कराने के निर्देश संबंधित को दिए।
इन प्रस्तावों को किया अनुमोदित


बैठक में महाविद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशालाओं एवं पुस्तकालय भवन को शिफ्ट करने एवं सत्र 2022-23 में शुल्क बढ़ोत्तरी व अन्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सचिव डॉ. उषा नीलम सहित जनभागीदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।