छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ ११ नवंबर ;अभी तक; शहर के कोतवाली टीआई मनीष सिंह ने बताया की मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई थी की एक संदिग्ध व्यक्ति बस स्टैंड मैं खड़ा हुआ है जिसके पास एक बैग है जिसमे काफी मात्रा मैं आभूषण है जिसके बाद बस स्टैंड मैं कोतवाली पुलिस की टीम ने पहुंचकर इंदौर से सिवनी जा रहे युवक के पास से 237 ग्राम बिस्किट, 2689 ग्राम सोने के जेवरात, 1 लाख 83 हजार नगद सहित सवा करोड़ रुपये का माल जब्त किया, कोतवाली पुलिस द्वारा व्यक्ति से पूछताछ जारी है मामला जाँच मैं लिया है
टीआई ने बताया की पुलिस की जांच मैं सामने आया की व्यक्ति का नाम गिरिराज गुप्ता है जो इंदौर का निवासी है व्यक्ति के पास जेवरात से संबधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने आयकर विभाग को सुचना दी जहा विभाग के अधिकारियो ने कोतवाली थाने मैं मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है
Post your comments