प्रहलाद कछवाहा
मंडला 30 मई अभी तक. एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोन्ड्रा आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया है। यह आंगनवाड़ी स्मार्ट मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में विकसित की गई है। इस आंगनवाड़ी केंद्र में कलेक्टर हर्षिका सिंह के पिता श्री अनिल सिंह का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्टर और उनके माता-पिता ने बच्चों को बैग, स्लेट, पाठ्यसामग्री, पानी की बोतल, रंगीन चप्पले, थाली, चम्मच, लर्निंग मटेरियल किट, कलर पेंसिल, पानी की बॉटल, खिलौने, गिलास भेंट किया।
आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों के लिए मनोरंजन खिलौने, चित्रकला तथा टेबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं जिनके माध्यम से बच्चे खेल-खेल में मनोरंजन पूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। शुभारंभ कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तडवे, ईई आरईएस मनोज धुर्वे, सहायक संचालक रोहित बड़कुल, एई सुश्री कोथेकर, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर परिसर में कलेक्टर हर्षिका सिंह एवं अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। कलेक्टर ने केंद्र की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए महिला एवं बाल विकास, आरईएस की टीम, पेंटर और अमले को बधाई दी। कलेक्टर ने स्थानीय ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क एवं अन्य समस्याओं के बारे में बताया जिसे कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।