प्रदेश

श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल ने 84 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर  १५ अगस्त ;अभी तक;  श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल ने श्रावण मास व पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) के पावन अवसर पर पोरवाल छात्रावास राम टेकरी पर एकत्र होकर 84 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया व भजन कीर्तन पर नृत्य किया।

                               इस अवसर पर अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की हमारे सनातन धर्म में  श्रावण मास में अवंतिका नगरी (उज्जैन) में स्थित 84 महादेव के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है,लेकिन सभी के लिए वहां जाकर पूजन करना संभव नहीं है ।अतः समाज की सभी महिलाओं को पूजन का पुण्य लाभ मिले इसी उद्देश्य से यह आयोजन रखा गया है ।महादेव शिव अपने भक्तों के मन की पवित्रता देखतें हैं ।सृष्टि की रक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले हलाहल (विष) को अपने कंठ में धारण किया और नीलकंठ कहलाए ।विष के ताप को शांत करने के लिए ही देवों ने उनका जलाभिषेक किया था ,तभी से शिव के जलाभिषेक की परंपरा स्थापित हुई । सचिव प्रमिला संघवी ने कहा भगवान आशुतोष शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं ।जल व बिल्वपत्र चढ़ाने से ही अपने भक्तों की सभी कामनाओं को पूर्ण करते हैं ।

कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने कहा शिव पूजन की विधि अत्यंत सरल है भगवान शिव के पूजन में मंत्र सामग्री की अपेक्षा भाव प्रधान हैं ।वेदों से लेकर सभी शास्त्रों में शिव की महिमा मुक्त कंठ से गाई  गई हैं ।

मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि समाज की महिलाओं ने एकत्र होकर गंगा-यमुना आदि पवित्र नदियों के साथ वृंदावन की रज मिलाकर 84 शिवलिंग का निर्माण किया व सभी महिलाओं ने मंत्रोच्चार के साथ विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर आरती कर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया । पूजन पश्चात पार्थिव शिवलिंग का तेलिया टैंक पर विसर्जन किया ।इस अवसर पर नगरपालिका यातायात समिति सभापति शांति फरक्या, सुधा फरक्या, सुशीला मोदी, रानी रत्नावत, गायत्री मजावदिया, विद्या घाटिया, चंद्रकला फरक्या, अन्नू कामरिया, पल्लवी फरक्या, सरिता मांदलिया, विजयलक्ष्मी महाजन, विद्या गुप्ता, हंसा डबकरा, सरिता गुप्ता, रेखा पोरवाल, गुणमाला धनोतिया, ममता मोदी, ऊषा रत्नावत, कौशल्या गुप्ता, आरती रत्नावत, सुनीता सेठिया, ममता रत्नावत, ममता गुप्ता, सुजाता सेठिया, भावना मेहता, मोनिका सेठिया, सुनीता मंडवारिया, मुन्नी सेठिया, मधु गुप्ता, कल्पना रत्नावत, सारिका रत्नावत, अंजू पोरवाल, गीता पोरवाल, मंजू मांदलिया, गायत्री मांदलिया, उमा गुप्ता, अनिता गुप्ता, संतोष मोदी, सरस्वती उदिया, राधा मोदी, सुशीला घाटिया के साथ समाज की कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button