मयंक शर्मा
खण्डवा ६ अप्रैल ;अभी तक; आयुक्त स्वास्थ्य डॉण् संजय गोयल द्वारा जारी आदेश अनुसार निजी
प्रयोगशालाओं में तथा मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की
जांच के लिए लिए जाने वाले शुक्ल की नई दरें निर्धारित की गई है। जारी
आदेश अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से कोरोना की जांच अब 700 रूपये में होगी।
यदि सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जायेगा तो 200 रूपये अतिरिक्त
शुल्क देना होगा। इसके अलावा रेपिड एन्टीजन टेस्ट से कोविड.19 की जांच के
लिए 300 रूपये दर निर्धारित की गई है।
यदि सेम्पल कलेक्शन मरीज के घर जाकर लिया जायेगा तो 200 रूपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा। सेम्पल लेते
समय व्यक्ति का नाम पताए मोबाइल नम्बर की सम्पूर्ण जानकारी आरटीपीआर एप
पर अपलोड करना होगी तथा यह सूचना गोपनीय रखना होगी। जांच के परिणाम की
सूचना आने पर मरीज को तत्काल जानकारी देना होगी। जारी आदेश अनुसार इन नई
दरों की सूची निजी अस्पतालों के प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करना होगी
तथा जांच संबंधी पूरा डाटा सुरक्षित रखना होगा।
Post your comments