सौरभ तिवारी
होशंगाबाद/ ६ अप्रैल ;अभी तक; कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेसिंग सहित अन्य आवश्यक सावधानियों के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशा का कड़ाई से पालन किया जाए। यह निर्देश कमिश्नर श्री श्रीवास्तव ने संभाग के होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए है। कमिश्नर ने कहा है कि मास्क न लगाने वाले लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही सतत रूप से करे और मास्क का उपयोग करने की सख्त हिदायत दी जाए। इस कार्य हेतु जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम बनाकर कार्यवाही की जाए। कमिश्नर ने यह भी निर्देशित किया है कि समय-समय पर शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशो का कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करें।
Post your comments